शिमला में होमगार्ड को ट्रक ने कुचला दर्दनाक मौत - Himachal News
Himachal में रात को जब सारे लोग खुशियां मना रहे थे तो राजधानी शिमला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया। घटना बहुत ही दर्दनाक थी।
Aslo Read this news - HP Mandi supervisor and security guard job recruitment
शनिवार की रात को जब लोग नया साल का जश्न मना रहे थे तो होमगार्ड जो कि सड़क पार कर रहा था उसको ट्रक ने कुचल दिया।
यो घटना राजधानी शिमला की टूटीकंडी बस स्टैंड के समीप हुई। होमगार्ड जवान की मौके पर ही जान चली गई। जानकारी के मुताबिक होमगार्ड जवान बालूगंज से अपनी ड्यूटी पूरी करके अपने घर जा रहा था। पुलिस ने मामले की पुष्टि की है तथा ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा बाद में उसे परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की पूरी छानबीन कर रही है।