CM सुखु ने सुखाश्रय सहायता कोस में दान की अपनी पहली वेतन - Himachal News
Himachal के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी पहली वेतन सुखाश्रय सहायता कोष मे दान कर दी। यह सहायता कोष प्रदेश सरकार ने बनाया है। नए वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस सहायता कोष के बारे में कहा था।
गरीब बच्चों तथा महिलाओं को मिलेगी संहिता
इस सहायता कोष से गरीब बच्चों तथा महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए सहायता मिलेगी। ताकि गरीबी और अन्य किसी कारण से उच्च शिक्षा से वंचित ना रहे। तथा आगे चलकर समाज के विकास में योगदान प्रदान करें।
यह कदम करो ना नहीं अधिकार है - cm Lines - Himachal News
मुख्यमंत्री ने सहायता कोष मैं अपनी वेतन देने के बाद कहा कि यह मेरी करुणा नहीं बल्कि मेरा अधिकार है। ताकि गरीब वंचित बच्चे तथा महिलाएं समाज के साथ आगे बढ़ते जाएं। सरकार की सहायता कोष मैं मुख्यमंत्री के वेतन देने के बाद लोगों में भी समाज के लिए योगदान का प्रोत्साहन मिलेगा।